लार्ड स्वराज पॉल ने चक्रवात से निपटने के तरीके की सराहना की

लार्ड स्वराज पॉल ने चक्रवात से निपटने के तरीके की सराहना की

बीकन्सफील्ड (इंग्लैंड) : लार्ड स्वराज पॉल ने फैलिन चक्रवात से निपटने में जबरदस्त सूझबूझ दिखाने के लिए भारतीय अधिकारियों की रविवार को सराहना की और प्रभावित लोगों के राहत व पुनर्वास के लिए 25 लाख रुपये का योगदान करने की घोषणा की।

प्रवासी भारतीय उद्योगपति ने यहां स्थित अपने आवास से जारी एक बयान में कहा, ‘रक्षा बलों सहित राज्य एवं केंद्रीय अधिकारियों द्वारा आपदा का असर सीमित करने के लिए जो प्रयास किए गए, वह अद्भुत थे। मैंने टीवी चैनलों पर उनके कार्यों को देखा और मुझे इस बात पर गर्व है।’

लार्ड पॉल ने कहा कि वह चक्रवात से प्रभावित लोगों के लिए 25 लाख रुपये का योगदान कर रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 13, 2013, 17:06

comments powered by Disqus