देशभर में धूमधाम से मनाया गया मकर संक्रांति का पर्व

देशभर में धूमधाम से मनाया गया मकर संक्रांति का पर्व

देशभर में धूमधाम से मनाया गया मकर संक्रांति का पर्वनई दिल्ली : मकर संक्रांति के अवसर पर देशभर में लाखों श्रद्धालुओं ने नदियों एवं तालाबों में पवित्र स्नान किया और मंदिरों में पूजा-अर्चना की । देशभर में आज पूरे हर्षोल्लास के साथ मकर संक्रांति का त्योहार मनाया गया ।

सुबह की कड़कड़ाती ठंड की परवाह न करते हुए उत्तर भारत में श्रद्धालुओं ने पवित्र नदियों एवं तालाबों में स्नान किया । मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें देखी गयीं । श्रद्धालुओं ने गरीबों को तिल बांटे । ऐसा माना जाता है कि मकर संक्रांति के अवसर पर गरीबों को तिल देना शुभ होता है । सूर्य के मकर रेखा में प्रवेश करने पर मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जाता है ।

इलाहाबाद में गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम पर हजारों श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगायी । मकर संक्रांति के बाद ठंड कम होने लगती है । यातायात एवं सुरक्षा प्रतिबंधों के कारण श्रद्धालुओं को काफी लंबा सफर पैदल ही तय करना पड़ा । संगम के पास के मंदिरों में श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें देखी गयीं । सुरक्षा-व्यवस्था बनाए रखने के लिए करीब 5,000 जवानों की तैनाती की गयी थी ।

तिल और गुड़ से बनी चीजें बेचने वाले वेंडरों का व्यापार आज काफी अच्छा हुआ । कई शहरों में लोग पतंग उड़ाने का आनंद लेते दिखे । ‘गुलाबी शहर’ जयपुर में मकर संक्रांति पतंगों के उत्सव के तौर पर मनायी जाती है । राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इस मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी । राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने उम्मीद जतायी कि यह त्योहार समृद्धि, वृद्धि एवं प्रगति लेकर आएगा । (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 14, 2014, 19:30

comments powered by Disqus