Last Updated: Tuesday, January 14, 2014, 19:30

नई दिल्ली : मकर संक्रांति के अवसर पर देशभर में लाखों श्रद्धालुओं ने नदियों एवं तालाबों में पवित्र स्नान किया और मंदिरों में पूजा-अर्चना की । देशभर में आज पूरे हर्षोल्लास के साथ मकर संक्रांति का त्योहार मनाया गया ।
सुबह की कड़कड़ाती ठंड की परवाह न करते हुए उत्तर भारत में श्रद्धालुओं ने पवित्र नदियों एवं तालाबों में स्नान किया । मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें देखी गयीं । श्रद्धालुओं ने गरीबों को तिल बांटे । ऐसा माना जाता है कि मकर संक्रांति के अवसर पर गरीबों को तिल देना शुभ होता है । सूर्य के मकर रेखा में प्रवेश करने पर मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जाता है ।
इलाहाबाद में गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम पर हजारों श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगायी । मकर संक्रांति के बाद ठंड कम होने लगती है । यातायात एवं सुरक्षा प्रतिबंधों के कारण श्रद्धालुओं को काफी लंबा सफर पैदल ही तय करना पड़ा । संगम के पास के मंदिरों में श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें देखी गयीं । सुरक्षा-व्यवस्था बनाए रखने के लिए करीब 5,000 जवानों की तैनाती की गयी थी ।
तिल और गुड़ से बनी चीजें बेचने वाले वेंडरों का व्यापार आज काफी अच्छा हुआ । कई शहरों में लोग पतंग उड़ाने का आनंद लेते दिखे । ‘गुलाबी शहर’ जयपुर में मकर संक्रांति पतंगों के उत्सव के तौर पर मनायी जाती है । राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इस मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी । राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने उम्मीद जतायी कि यह त्योहार समृद्धि, वृद्धि एवं प्रगति लेकर आएगा । (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 14, 2014, 19:30