Last Updated: Wednesday, December 18, 2013, 15:31
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकपाल विधेयक पारित होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे भ्रष्टाचार के खिलाफ लडाई में ‘ऐतिहासिक’ कदम बताया।
संसद द्वारा विधेयक मंजूर किये जाने के तुरंत बाद सिंह ने कहा कि यह ऐतिहासिक विधेयक है जो मील का पत्थर साबित होगा। हमें खुशी है कि संसद ने अपनी बुद्धिमत्ता से इस विधेयक को पारित किया। सोनिया ने कहा कि उन्हें विधेयक के पारित होने पर हार्दिक प्रसन्नता है।
विधेयक पारित होने को ‘बडी सफलता’ करार देते हुए राहुल ने कहा कि भ्रष्टाचार से निपटने के लिए और कदम उठाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि यदि आप वाकई भ्रष्टाचार से लडना चाहते हैं तो हमें भ्रष्टाचार से निपटने के लिए एक ढांचे की आवश्यकता है। कांग्रेस पार्टी कई ऐसे विधेयक लायी है, जिन्हें पारित करने की जरूरत है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 18, 2013, 15:31