Last Updated: Friday, March 29, 2013, 09:32
दिल्ली के रजोकरी के फार्म हाउस में होली से पहले बसपा नेता एवं बड़े व्यवसायी दीपक भारद्वाज हत्याकाण्ड के तार जींद से जुड़े हैं। बुधवार रात को दिल्ली पुलिस ने जींद पुलिस के सहयोग से यहां भारत सिनेमा के पास बक्शी मोहल्ले में छापा मारकर तीन युवकों को गिरफ्तार किया। उनके पास से पुलिस ने सफेद रंग की सेंटरो कार भी बरामद की है।