Last Updated: Tuesday, November 26, 2013, 22:19
.jpg)
रायबरेली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र को दो नई रेलगाड़ियों तथा एक रेलमार्ग का तोहफा देते हुए कहा कि सिर्फ रेलवे लाइन बिछाने से देश की गरीबी नहीं मिट सकती। यही वजह है कि केन्द्र की कांग्रेसनीत संप्रग सरकार ने मनरेगा और खाद्य सुरक्षा जैसी क्रांतिकारी योजनाएं शुरू की हैं जो आने वाले समय में देश का नक्शा बदल देंगी।
राहुल ने अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अमेठी के दायरे में आने वाले रायबरेली के सलोन में उंचाहार-सलोन-अमेठी रेलमार्ग का शिलान्यास और लखनउ-सुलतानपुर मेमू और लखनउ-प्रतापगढ़ डेमू को हरी झंडी दिखाने के बाद उपस्थित जनसमूह से कहा कि मैं बार-बार कहता हूं कि सिर्फ रेलवे लाइन से गरीब की गरीबी नहीं मिट सकती। इसके लिये हम बड़ी बड़ी योजनाएं लाये हैं। पहले मनरेगा और अब खाद्य सुरक्षा कानून। यह क्रांतिकारी कदम हैं। इनसे देश की तस्वीर बदलेगी।
उन्होंने कहा कि हजारों सालों से लोग भूखे सोते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। नियति बदलेगी। पहले नारा था कि आधी रोटी खाएंगे, अब नारा होगा कि पूरी रोटी खाएंगे। इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कुछ कार्यकर्ताओं ने राहुल को काले झंडे दिखाने की कोशिश की लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें रोक दिया। अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अमेठी को पर्याप्त समय नहीं दे पाने का मलाल जाहिर करते हुए राहुल ने कहा कि मैं कांग्रेस उपाध्यक्ष बन गया हूं तो मुझे बाहर भी जाना पड़ता है। जितना समय अमेठी को चाहिये, उतना नहीं दे पाता हूं..लेकिन इस रिश्ते से मुझे शक्ति मिलती है। उन्होंने कहा कि मैं पिछले दिनों मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और मिजोरम गया लेकिन जितना मजा यहां आकर मिलता है, वह कहीं और नहीं मिलता। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 26, 2013, 22:19