मोदी ने नवीन पटनायक और पवन चामलिंग को दी बधाई

मोदी ने नवीन पटनायक और पवन चामलिंग को दी बधाई

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नियुक्त नरेन्द्र मोदी ने नवीन पटनायक को ओडिशा का और पवन चामलिंग को सिक्किम का लगातार क्रमश: चौथी और पांचवी बार मुख्यमंत्री बनने पर आज बधाई दी।

मोदी ने ट्वीट किया, ‘ओडिशा के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर नवीन पटनायक को मेरी बधाई। ओडिशा के विकास की यात्रा के लिए मेरी शुभकामना और समर्थन।’ अन्य ट्वीट में उन्होंने सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट के नेता को बधाई देते हुए कहा, पवन चामलिंग को सिक्किम के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के लिए बधाई और शुभकामना। सिक्किम के विकास के लिए हम मिलकर काम करेंगे।

भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने भी नवीन पटनायक और चामलिंग को बधाई दी। वह मोदी की जगह गुजरात का मुख्यमंत्री बनीं आनंदीबेन पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने गांधीनगर जाएंगे। ओडिशा विधानसभा चुनावों में बीजद को शानदार जीत दिलाने वाले नवीन पटनायक ने लगातार चौथे कार्यकाल के लिए आज भुवनेश्वर में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। पवन चामलिंग ने लगातार रिकार्ड पांचवीं बार सिक्किम के मुख्यमंत्री पद की गंगटोक में शपथ ली। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 21, 2014, 20:56

comments powered by Disqus