प्रधानमंत्री पद के लिए सबसे योग्य हैं मोदी: बादल

प्रधानमंत्री पद के लिए सबसे योग्य हैं मोदी: बादल

फतेहगढ़ पंजतूर (पंजाब) : भाजपा नेता नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद के लिए सबसे योग्य व्यक्ति बताते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने सोमवार को कांग्रेस से आगामी लोकसभा चुनावों से पहले इस पद के लिए अपना उम्मीदवार घोषित करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों के बाद मोदी के नेतृत्व में केन्द्र में राजग सरकार बनने की सूरत में पंजाब में अभूतपूर्व विकास और समृद्धि का नया दौर आएगा।

बादल ने मोगा जिले के धरमकोट विधानसभा क्षेत्र में एक संगत दर्शन कार्यक्रम में कहा कि मोदी प्रधानमंत्री पद के लिए सबसे योग्य व्यक्ति हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि संप्रग सरकार की जनविरोधी और अतार्किक नीतियों ने पंजाब और देश के अन्य भागों की वृद्धि धीमी कर दी है। बाद में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए बादल ने कहा कि कांग्रेस को अगले लोकसभा चुनावों के लिए प्रधानमंत्री पद का अपना उम्मीदवार घोषित करना चाहिए ताकि मतदाताओं को देश का नेतृत्व करने वाले व्यक्ति का चयन करने में सरलता हो। बादल ने कहा कि कांग्रेस को लोकसभा चुनावों के लिए अपना नेता घोषित करना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब में अकाली दल-भाजपा गठबंधन विकास, शांति एवं सांप्रदायिक सद्भाव के नाम पर लोकसभा चुनाव लड़ेगा। (एजेंसी)

First Published: Monday, December 16, 2013, 20:11

comments powered by Disqus