रोजगार के मुददे पर नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को घेरा

रोजगार के मुददे पर नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को घेरा

रोजगार के मुददे पर नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को घेरा गांधीनगर : प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने युवाओं से किया वादा पूरा नहीं करने को लेकर सोमवार को संप्रग सरकार को आड़े हाथ लिया।

मोदी ने यहां महात्मा मंदिर में गुजरात के श्रम एवं रोजगार विभाग की विभिन्न कौशल विकास योजनाओं का उद्घाटन करते हुए कहा, ‘गत आम बजट में केंद्र सरकार ने 10 लाख युवकों का कौशल विकास करने का वादा किया था। अभी तक उन्होंने मात्र 18 हजार युवकों को प्रशिक्षण दिया है।’ उन्होंने कहा, ‘केंद्र सरकार ने गत वर्ष के बजट में कौशल विकास योजना और युवाओं को कौशल विकास प्रमाणपत्र देने के लिए के लिए 1000 करोड़ रुपए की घोषणा की थी..उसका क्या हुआ?’

गुजरात के मुख्यमंत्री मोदी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव आचार संहिता जल्द ही लागू हो जाएगी। केंद्र को अपने वादे दरकिनार करने का कारण मिल गया था। 63 वर्षीय मोदी ने अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों पर निशाना साधते हुए कहा, ‘यदि हम कुछ करते हैं तो कुछ लोगों की नींद उड़ जाती है। यद्यपि उन्हें कभी यह महसूस नहीं होता कि पूरा देश अभी केवल उन्हीं के चलते सो नहीं पा रहा है। यदि मैं सच कहूंगा तो उन्हें दर्द होगा।’

देश में परेशान करने वाला रोजगार परिदृश्य पर उन्होंने कहा, ‘चीन ने विश्व के रोजगार बाजार पर कब्जा करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। लेकिन एक युवा देश होने के बावजूद हम रोजगार बाजार में दृश्यमान नहीं हैं। हमने युवाओं के लिए एक रणनीति बनाई है।’ मोदी ने कौशल विकास क्षेत्र में अपनी सरकार के कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्होंने 165 नए कौशल्य वर्धन केंद्र, चार कौशल्य रथ, आनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए ई-कौशल योजना तथा युवाओं को वीजा, पासपोर्ट, स्टैंप और यात्रा प्रक्रिया के बारे में निर्देशित करने के लिए प्रवासी रोजगार केंद्र शुरू किए हैं।

उन्होंने कहा, ‘यहां तक कि केंद्र सरकार ने भी गुजरात सरकार के कौशल विकास योजना की प्रशंसा की है और उसे पुरस्कृत किया है।’ उन्होंने जोर देकर कहा कि सभी राज्यों को पारंपरिक माडलों से उबरना होगा।’ उन्होंने कहा, ‘गुजरात ने रास्ता दिखाया है, आप अनुसरण करें।’ (एजेंसी)

First Published: Monday, February 24, 2014, 17:41

comments powered by Disqus