Last Updated: Sunday, December 1, 2013, 18:43
देश में 2012-13 में 15 से 29 साल के युवाओं में बेरोजगारी की दर 13.3 प्रतिशत रही। सरकार की एक रिपोर्ट में यह तथ्य सामने आया है। श्रम मंत्रालय की रिपोर्ट ‘युवा रोजगार-बेरोजगार परिदृश्य 2012-13’ में एक और दिलचस्प तथ्य सामने आया है कि ऐसे लोग जो लिख पढ़ नहीं सकते यानी निरक्षर हैं उनके बीच बेरोजगारी की दर निचले 3.7 फीसद के स्तर पर रही।