Last Updated: Friday, April 25, 2014, 17:14

कोलकाता : माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य बुद्धदेव भट्टाचार्य ने देश में ‘नरेंद्र मोदी की लहर’ होने के दावों को आज यह कहते हुए खारिज कर दिया कि यह कॉरपोरेट जगत की तरफ से किया जा रहा ‘दुष्प्रचार’ है। बुद्धदेव ने यह आरोप भी लगाया कि कुछ मीडिया घराने मोदी लहर पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं।
स्थानीय प्रेस क्लब में ‘प्रेस से मिलिए’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बुद्धदेव ने कहा, ‘देश में कोई मोदी लहर नहीं है। यह पूरी तरह कॉरपोरेट जगत की अगुवाई में किया जा रहा दुष्प्रचार है। मुझे हैरत हो रही है कि कॉरपोरेट जगत चीजें बना और बिगाड़ सकता है।’ बुद्धदेव ने कहा कि कुछ कॉरपोरेट घराने कुछ मीडिया घरानों को पैसे दे रहे हैं ताकि मोदी के पक्ष में प्रचार किया जाए।
यह पूछे जाने पर कि क्या राज्य में मोदी की लहर दिख रही है, इस पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मैं कई जिलों में गया हूं पर ऐसी कोई लहर नजर नहीं आई। सिर्फ कुछ मीडिया घराने यहां लहर पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं।’ यह पूछे जाने पर कि क्या देश भर में तथाकथित मोदी लहर से बंगाल में भाजपा को कोई फायदा होता नजर आ रहा है, इस पर बुद्धदेव ने कहा, ‘मुझे ऐसा नहीं लगता।’
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘इस राज्य के लोग, न सिर्फ किसी खास समुदाय के लोग, इसे स्वीकार नहीं करेंगे। मुझे राज्य के लोगों में भरोसा है।’ बुद्धदेव ने यह भी कहा कि देश के कई हिस्सों में जब मतदान हो रहा था, उस वक्त टीवी पर मोदी के नामांकन दाखिल करने के दृश्य दिखाना सही नहीं था। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 25, 2014, 17:14