Last Updated: Thursday, January 23, 2014, 10:15
ज़ी मीडिया ब्यूरो वाराणसी : लोकसभा चुनावों के मद्देनजर रैलियों के सिलसिले में गुरुवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया मुलायम सिंह यादव `देश बचाओ, देश बनाओ रैली` के बहाने वाराणसी में गरजेंगे। रैलियों के बहाने दोनों पार्टियां (सपा और बीजेपी) आज एक बार फिर आमने-सामने होंगी। गोरखपुर में नरेंद्र मोदी आज विजय शंखनाद रैली को संबोधित करेंगे।
सपा के मुखिया मुलायम सिंह देश बचाओ, देश बनाओ रैली के माध्यम से विरोधियों पर हल्ला बालेंगे। सपा की रैली वाराणसी में रामनगर बाईपास के पास आयोजित की गई है। सपा ने दावा किया है कि रैली के मामले में वह भाजपा से कहीं आगे हैं।
सपा सूत्रों की मानें तो रणनीति के तहत ही पार्टी उन इलाकों में रैलियां आयोजित कर रही है, जहां मोदी की रैलियां हो चुकी हैं। सपा की अगली रैली गोंडा में आयोजित होगी। गोंडा के करीबी जिले बहराइच में मोदी की रैली पहले ही हो चुकी है।
वाराणसी रैली को लेकर सपा के प्रदेश महासचिव डा. सीपी राय ने बताया कि रैली की तैयारियां पूरी हो गई हैं। रैली में पार्टी मुखिया मुलायम सिंह, उप्र के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सहित पूर्वांचल के सभी मंत्री शामिल होंगे।
First Published: Thursday, January 23, 2014, 10:15