Last Updated: Thursday, January 23, 2014, 10:15
लोकसभा चुनावों के मद्देनजर रैलियों के सिलसिले में गुरुवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के मुखिया मुलायम सिंह यादव `देश बचाओ, देश बनाओ रैली` के बहाने वाराणसी में गरजेंगे। रैलियों के बहाने दोनों पार्टियां (सपा और बीजेपी) आज एक बार फिर आमने-सामने होंगी। गोरखपुर में नरेंद्र मोदी आज विजय शंखनाद रैली को संबोधित करेंगे।