Last Updated: Friday, November 1, 2013, 21:36
नई दिल्ली : नरेन्द्र मोदी के राज्य के दौरे की पूर्वसंध्या पर भाजपा ने आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि वह ‘राजनीतिक पर्यटन’ में व्यस्त हैं और पटना रैली में हुए विस्फोट के पीड़ितों की चिंता करने की बजाए उसके नेता (मोदी) पर तुच्छ टिप्पणी कर रहे हैं।
भाजपा ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह जब भी कोई बात कहते हैं, उस पर विवाद खड़ा हो जाता है और फिर उनकी पार्टी को बचाव में आना पड़ता है। मुख्य विपक्षी पार्टी पहले से ही पटना में 27 अक्तूबर को रैली में हुए विस्फोट में मारे गए छह लोगों के परिवारों से नहीं मिलने पर नीतीश की आलोचना कर रही है। नरेन्द्र मोदी शनिवार को राज्य के उन विभिन्न जिलों में जाएंगे जहां विस्फोट में मृत लोगों का घर स्थित है।
नीतीश पर निशाना साधते हुए भाजपा प्रवक्ता सैय्यद शाहनवाज हुसैन ने कहा, ‘पटना की रैली में छह लोगों ने शहादत दी। नीतीश कुमार को नरेन्द्र मोदी के चेहरे पर पसीना दिख रहा था लेकिन चारों ओर फैले लोगों का खून नहीं दिखा। वह इन दिनों राजनीतिक पर्यटन में लगे हुए हैं और दिल्ली एवं अन्य स्थानों का दौरा किये जा रहे हैं।’
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि नीतीश ने एक रैली में मोदी की पृष्ठभूमि में लाल किले का चित्र होने का जिक्र किया जबकि बिहार के मुख्यमंत्री खुद प्रधानमंत्री बनने का सपना पाले हुए हैं और वह वहां तिरंगा फहराना चाहते हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 1, 2013, 21:36