`कांग्रेस, भाजपा के समर्थन के बिना कोई तीसरा मोर्चा नहीं`

`कांग्रेस, भाजपा के समर्थन के बिना कोई तीसरा मोर्चा नहीं`

नई दिल्ली : लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख रामविलास पासवान ने कहा कि अगले साल आम चुनाव के बाद अगर तीसरे मोर्चे को उभरना है, तो उसे कांग्रेस या भाजपा में से किसी एक का समर्थन जरूरी है ।

पासवान ने कहा कि देखिये, कांग्रेस या भाजपा के समर्थन के बिना तीसरा मोर्चा संभव नहीं है । उनका समर्थन अनिवार्य है। चूंकि गठबंधन को धर्मनिरपेक्ष रहना है तो वह भाजपा का समर्थन तो नहीं ले सकती, उसे कांग्रेस का समर्थन लेना होगा । इसलिए मैंने कहा है कि मुख्य मुद्दा कांग्रेस है और लोजपा कांग्रेस के साथ गठबंधन बनाये रखना चाहती है । चारा घोटाला के सिलसिले में राजद प्रमुख लालू प्रसाद के जेल में रहने के बीच पासवान ने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले भविष्य की रणनीति तय करने के लिए मौजूदा घटक दलों के बीच गंभीर विचार विमर्श की जरूरत है ।

पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने एक इंटरव्यू में कहा कि लोजपा कांग्रेस के साथ गठबंधन बनाये रखना चाहती है लेकिन अपने सहयोगियों के बारे में फैसला करने का दायित्व कांग्रेस पर है ।

उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि कांग्रेस के साथ हमारा गठबंधन बना रहे लेकिन गठबंधन के भविष्य की रणनीति के बारे में उन्हें तय करना है । फिलहाल हम राजद के साथ हैं लेकिन अब चूंकि लालू जी जेल में हैं और चुनाव नजदीक आ रहा है तो इसलिए दलों के बीच गंभीर विचार विमर्श की जरूरत है । (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 26, 2013, 16:09

comments powered by Disqus