विधेयक पारित कराने में मदद करे विपक्ष: राहुल

विधेयक पारित कराने में मदद करे विपक्ष: राहुल

विधेयक पारित कराने में मदद करे विपक्ष: राहुलनई दिल्ली : गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को विपक्षी दलों से कहा कि उन विधेयकों को पारित कराने में सरकार को मदद देने के लिए एक दिन निर्धारित करें जिन विधेयकों पर आम सहमति है।

प्रतिनिधिमंडल के कुछ सदस्यों ने विकलांगों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि जब वे विकलांगता विधेयक के पारित न न होने का विरोध प्रदर्शन करते हैं तो उनके खिलाफ वाटर केनन का इस्तेमाल किया जाता है। इस पर राहुल ने कहा कि अगर उनके खिलाफ वाटर केनन इस्तेमाल किए जाने की बात कही जाती है तो वे उन्हें बताएं और वह उनके साथ वहां धरने पर बैठेंगे।

निखिल डे ने कहा कि वह नहीं समझ पा रहे हैं कि सहमति वाले विधेयकों को पारित कराने के लिए राजनीतिक दलों को एक साथ आने में आखिर क्या दिक्कत है। डे ने कहा कि लेखानुदान को मंजूरी देने के बाद अविवादित विधेयकों को पारित कराने के लिए राजनीतिक दलों को एक दिन निर्धारित करना चाहिए। इस मांग से सहमति जताते हुए राहुल गांधी ने कहा कि ऐसे विधेयकों को पारित करने के लिए मैं अपनी पूरी ताकत लगाउंगा। मैं आपके साथ हूं और आप जो कह रहे हैं उसे शत प्रतिशत स्वीकार करता हूं। आपकी मांग सही है। ससंद चले और इन विधेयकों को मंजूरी दे। आप जो कर रहे हैं वह जारी रखें। विधेयकों के लिए जनमत बनाएं।

राहुल ने कहा कि ये सभी विधेयक अलग अलग तरीके से देश को बदल सकते हैं। इन विधेयकों पर आम सहमति है और इससे भारत के लोगों को फायदा होगा। मैं विपक्ष से अनुरोध करता हूं कि एक दिन तय करें और इन विधेयकों को पारित कराने में हमें सहयोग दें, ये महत्वपूर्ण विधेयक हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 17, 2014, 18:26

comments powered by Disqus