अध्यादेश अब एक बंद अध्याय: जयराम रमेश। Ordinance is now a closed chapter: Congress

अध्यादेश अब एक बंद अध्याय: जयराम रमेश

अध्यादेश अब एक बंद अध्याय: जयराम रमेशनई दिल्ली : कांग्रेस ने दोषी सांसदों-विधायकों को अयोग्यता से बचाने से संबंधित अध्यादेश की राहुल गांधी द्वारा कड़ी आलोचना के बाद केंद्रीय मंत्रिमंडल के अपने फैसले पलटने के आलोक में आज इस मुद्दे को ‘बंद अध्याय’ करार दिया।

कांग्रेस नेता और केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने कहा कि मैं सोचता हूं कि अध्यादेश अब एक बंद अध्यादेश है। राहुल गांधी ने लोगों को अपने विचार से जोरदार और प्रभावशाली तरीके से अवगत कराया। सरकार ने उसे सुना। जब उनका ध्यान इस बात की ओर दिलाया गया कि राहुल गांधी ने मंत्रिमंडल द्वारा मंजूर अध्यादेश की जिसतरह बकवास करार दिया, उसकी भाजपा ने आलोचना की, तब उन्होंने कहा कि पार्टी सर्वोच्च है।

उन्होंने कहा कि पार्टी गांधी के रूख से और उसके बाद सरकार के फैसले से प्रेरित, उर्जावान और उत्साह से भरी हुई है। मैं सोचता हूं कि अब इसबात को यहीं छोड़ देना चाहिए। अध्यादेश और संबंधित विधेयक की राहुल गांधी द्वारा कड़ी आलोचना और बढ़ते विरोधी जनमत को देखते हुए सरकार ने दोनों निरस्त कर दिए। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 4, 2013, 00:17

comments powered by Disqus