पाक की नापाक हरकतें, 25 जगहों पर की फायरिंग

पाक की नापाक हरकतें, 25 जगहों पर की फायरिंग

पाक की नापाक हरकतें, 25 जगहों पर की फायरिंगज़ी मीडिया ब्यूरो
श्रीनगर : जम्मू स्थित अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान ने फिर से युद्धविराम का उल्लंघन किया है। शुक्रवार रात जम्मू में सीमा पर 25 अलग−अलग जगहों पर पाकिस्तान की ओर से फायरिंग की गई। इस फायरिंग में बीएसएफ की चौकियों को निशाना बनाया गया है। वहीं एक घुसपैठिये को सांबा में मार गिराया गया है। जबकि परागवाल सेक्टर में दो बीएसएफ के जवान घायल हुए हैं।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पिछले 24 घंटे में पांच बार संघर्ष विराम तोडऩे वाले पाकिस्तानी रेंजर्स ने जम्मू और सांबा जिलों में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर आरएस पुरा, परगल, सांबा इलाकों में सीमा चौकियों और अग्रिम रिहायशी इलाकों में गोलीबारी की। गौरतलब है कि बीते चार दिनों से लगातार सीमा पर पाकिस्तान की ओर से युद्धविराम का उल्लंघन जारी है।

जम्मू कश्मीर में आतंकियों को पकडऩे के लिए चलाए गए सुरक्षा बलों के अभियान के तरीके पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने चिंता जताई है। सूत्रों का कहना है कि सिंह ने इसी हफ्ते हुई एक बैठक में इस अभियान को चलाने के रक्षा मंत्रालय के तरीके और बढ़ा-चढ़ाकर किए गए दावों पर चिंता जताई थी। 24 सितंबर को सेना ने सीमावर्ती इलाकों में अभियान शुरू किया था। 35 से 40 आतंकियों के घुसपैठ करने और तकरीबन एक दर्जन आतंकियों के मारे जाने का दावा किया गया था।

गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थिति का जायजा लेने के लिए एक दिवसीय यात्रा के दौरान हीरानगर, सांबा और आरएसपुरा क्षेत्रों का दौरा करेंगे। सीमा पर बार-बार पाकिस्तान द्वारा युद्ध विराम का उल्लंघन करने के कारण स्थिति अत्यंत तनावपूर्ण बनी हुई है।

First Published: Saturday, October 19, 2013, 10:35

comments powered by Disqus