Last Updated: Thursday, January 30, 2014, 16:26

नई दिल्ली : राहुल गांधी की 1984 के सिख विरोधी दंगों को लेकर की गयी टिप्पणी से उपजे विवाद के बीच सरकार ने आज कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह इस अत्यंत दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर पहले ही कई बार माफी मांग चुके हैं ।
सूचना प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘1984 के दंगे अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण थे । प्रधानमंत्री ने एक बार नहीं कई बार सदन के भीतर और बाहर सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है ।’ इस बारे में और कुछ कहने से इंकार करते हुए तिवारी ने कहा कि इस दुखद घटना के मामले अदालत में विचाराधीन हैं । उन्होंने कहा कि संप्रग सरकार ने दंगा पीडितों के प्रति लगातार संवेदनशीलता दिखायी है ।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि दंगों में संभवत: कुछ कांग्रेसजन भी शामिल रहे हों । उनकी इस टिप्पणी से विवाद उठ खडा हुआ है । राहुल ने ये भी कहा कि तत्कालीन राजीव गांधी सरकार ने दंगों को रोकने की कोशिश की थी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 30, 2014, 16:26