Last Updated: Friday, December 20, 2013, 08:46
नई दिल्ली : विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने 16 दिसंबर के सामूहिक बलात्कार पीड़िता को श्रद्धांजलि देने के लिए एक कविता लिखी है। दिल्ली की इस बहादुर लड़की की श्रद्धांजलि देने के लिए आयोजित हुए एक कार्यक्रम में खुर्शीद की कविता को जिला खान ने अपनी आवाज दी।
उपराष्ट्रपति हामिद करजई ने जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट और उस्तादगाह फाउंडेशन द्वारा लाए गए ‘ब्रेवहार्ट’ संगीत एलबम का विमोचन किया।
अंसारी ने इस अवसर पर कहा, ‘एक साल पहले हुई बर्बर और कारूणिक घटना ने हर भारतीय को शर्मसार किया।’ उन्होंने कहा, ‘हम यहां उस बच्ची को श्रद्धांजलि देने के लिए जुटे हैं।’ 16 दिसंबर की घटना को ‘भयानक और दर्दनाक’’ बताते हुए खुर्शीद ने कहा, ‘ ‘दामिनी’ की वजह से मैंने यह दर्द महसूस किया। ऐसा सिर्फ इसलिए नहीं कि जो उसके साथ हुआ वह दर्दनाक था बल्कि इसलिए भी कि युवाओं ने एक अलगाव महसूस किया जिससे हम शर्मसार हुए। मुझे उनसे, दामिनी के माता पिता और उसकी आत्मा से कुछ कहना है। उन्होंने कहा कि ऐसा वह केवल कविता के माध्यम से ही कर सकते थे। (एजेंसी)
First Published: Friday, December 20, 2013, 08:46