राष्ट्रपति ने देशवासियों को दीं दीपावली की शुभकामनाएं

राष्ट्रपति ने देशवासियों को दीं दीपावली की शुभकामनाएं

नई दिल्ली : राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शनिवार को देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह त्योहार निराशा पर आशा, बुराई पर अच्छाई और अंधेरे पर उजाले की जीत है। राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा, "दिवाली के पवित्र अवसर पर मैं भारत के बाहर और यहां मौजूद अपने देशवासियों और भारत के सभी मित्रों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।"

उन्होंने कहा, "सभी धर्मों के लोगों द्वारा देशभर में मनाया जाना वाला यह त्योहार हमारी धर्मनिरपेक्ष परंपरा को मजूबती से दोबारा पुष्ट करता है। इस साल यह त्योहार हमारे बीच सद्भावना और भाईचारे को मजबूत करे और पारस्परिक समझदारी की भावना को भी आगे बढ़ाए।"

राष्ट्रपति ने कहा, "इस दिन हम खुद को दया, प्रेम, भाईचारा और शांति का संदेश फैलाने के लिए समर्पित करें। यह दिवाली जरूरतमंद लोगों के जीवन में खुशियां और आनंद की रोशनी लाने वाली साबित हो।"

राष्ट्रपति ने इसके साथ ही पर्यावरण अनुकूल दिवाली मनाने तथा प्रदूषण न फैलाने का संदेश दिया। (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 2, 2013, 16:29

comments powered by Disqus