Last Updated: Monday, January 13, 2014, 21:37
नई दिल्ली : मकर संक्रान्ति, लोहडी, पोंगल और मिलाद उन नबी के मौके पर राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने सोमवार को देशवासियों को बधाई दी।
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि लोहडी, मकर संक्रान्ति और पोंगल के खुशनुमा मौके पर ‘मैं भारत के सभी नागरिकों को बधाई और शुभकामनाएं देता हूं और उनकी संपन्नता एवं प्रसन्नता की कामना करता हूं।’ उन्होंने कामना की कि एकता और दोस्ती को प्रोत्साहित करने के लिए पवित्र पैगम्बर मोहम्मद का भाईचारे और निस्वार्थ भावना का संदेश सब लोगों तक पहुंचे।
उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने कहा कि देश भर में उल्लास और उत्साह के साथ मनाये जाने वाले उक्त त्यौहार फसल काटने के समय की शुरूआत का प्रतीक हैं और हमारे लोगों की सांस्कृतिक एकता को प्रतिबिम्बित करते हैं। उन्होंने पैगम्बर मोहम्मद के जन्मदिन मिलाद उन नबी के मौके पर भी देशवासियों को बधाई दी।
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने उक्त त्यौहारों के मौके पर अपने संदेश में कहा कि पैगम्बर मोहम्मद का संदेश हमें शांति और भाईचारे के साथ काम करने की प्रेरणा देता है। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 13, 2014, 21:37