Last Updated: Saturday, November 2, 2013, 23:12
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दीपावली की पूर्व संध्या पर आज लोगों को बधाई देते हुए कहा कि यह त्योहार समाज में प्रेम और भाईचारे को मजबूत करने का अवसर है।
प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा, ‘दीपावली बुराई पर अच्छाई, अंधकार पर प्रकाश और अज्ञानता पर ज्ञान की जीत का त्योहार है। यह हमारे समाज में प्रेम और भाईचारे को मजबूत करने का अवसर है।’ उन्होंने कहा, ‘दीपावली सभी के लिए उम्मीद, खुशी और समृद्धि लेकर आए।’ प्रधानमंत्री ने अपने शुभचिंतकों से इससे पहले एक संदेश में अनुरोध किया था कि वे उनके लिए दीपावली का तोहफा भेजने की बजाय प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में धन दान करें।
‘सांप्रदायिक सद्भाव’ की जोरदार अपील करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज लोगों को दिवाली के अवसर पर बधाई दी। सोनिया गांधी ने अपने बधाई संदेश में कहा, ‘यह त्यौहार परिवार, समुदाय, मित्रता के बंधन को मजबूत बनाए तथा हम जो हर दिया जलाएं, वह हमारे देश के विभिन्न धर्मों एवं पंथों के अनुयायियों के बीच सांप्रदायिक सद्भाव तथा बंधुत्व के लिए एक प्रार्थना हो।’ उन्होंने कामना की कि यह ज्योतिपर्व शांति, समृद्धि एवं प्रगति लाए। (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 2, 2013, 23:11