Last Updated: Wednesday, February 19, 2014, 11:37
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: तेलंगाना के खिलाफ विरोध जारी है। तेलंगाना के विरोध में मंत्री डी पुरंदेश्वरी ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। माना जा रहा है कि केंद्रीय मंत्री पल्लम राजू भी इस्तीफा दे सकते हैं। तेलंगाना मसले पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री किरण रेड्डी ने भी आज इस्तीफा दे दिया है।
गौर हो कि भारी शोरशराबे और टेलीविजन पर कार्यवाही का सीधा प्रसारण न होने के दौरान लोकसभा ने मंगलवार को आंध्र प्रदेश पुनर्गठन विधेयक ध्वनिमत से पारित कर दिया। विधेयक पारित होने के बाद जहां तेलंगाना में खुशी की लहर दौड़ गई, वहीं राज्य के शेष हिस्से में विरोध शुरू हो गया। तेलंगाना देश का 29वां राज्य होगा और इस तरह तेलुगूभाषी लोगों के लिए अब दो राज्य हो जाएगा। इसमें हैदराबाद सहित 10 जिले होंगे। तेलंगाना के अलग हो जाने के बाद अब आंध्र प्रदेश में 13 जिले रह जाएंगे। 10 साल तक दोनों राज्यों की राजधानी हैदराबाद रह सकती है।
1.14 लाख वर्ग किलोमीटर में फैला और 3.52 करोड़ की आबादी वाला तेलंगाना राज्य बनने के बाद आबादी और क्षेत्रफल के लिहाज से देश का 12वां सबसे बड़ा राज्य होगा। लोकसभा में विधेयक पर मत विभाजन के दौरान तेलंगाना का विरोध कर रहे आंध्र प्रदेश के सांसदों और कुछ विपक्षी पार्टियों ने अपना विरोध जताया। इसके बावजूद सदन में आंध्र प्रदेश पुनर्गठन विधेयक ध्वनिमत से पारित हो गया।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Wednesday, February 19, 2014, 10:35