Last Updated: Thursday, March 20, 2014, 20:12

धर्मशाला : राहुल गांधी ने गुरुवार को आरएसएस और नरेंद्र मोदी पर अपने हमले तेज करते हुए उन पर सरदार वल्लभभाई पटेल की विरासत हड़पने का आरोप लगाया और पटेल द्वारा आरएसएस को देश को खत्म कर सकने वाला ‘जहरीला संगठन’ बताए जाने की याद दिलाई।
हिमाचल प्रदेश में चुनाव प्रचार का आगाज करते हुए राहुल ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि यह बड़े ही दुर्भाग्य की बात है कि अपना पूरा जीवन आरएसएस के साथ रहने वाला एक व्यक्ति अब सरदार पटेल की प्रतिमा स्थापित कर रहा है और ऐसा लगता है कि उन्होंने न तो कभी इतिहास पढ़ा है और ना ही पटेल के विचार पढ़े हैं।
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने आरएसएस पर सरदार पटेल के विचारों का हवाला देते हुए कहा कि पटेल ने ‘आरएसएस को एक देश का जहरीला संगठन कहा था, जो देश को खत्म कर सकता है। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने दावा किया कि संप्रग सरकार ने भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए सूचना का अधिकार अधिनियम और लोकपाल जैसे कई कदम उठाए हैं। उन्होंने विपक्ष पर संसद में आधे दर्जन से अधिक विधेयकों को रोकने का आरोप लगाया। इन विधेयकों का उद्देश्य भ्रष्टाचार पर प्रभावी तरीके से रोक लगाना है। महिला आरक्षण विधेयक पारित नहीं होने के लिए विपक्ष को जिम्मेदार ठहराते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी महिला सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है और यह न सिर्फ लोकसभा में बल्कि राज्य विधानसभाओं में भी महिलाओं को आरक्षण मुहैया करेगी। साथ ही उन्हें मंत्रालयों और सरकारी विभागों में पर्याप्त प्रतिनिधित्व भी देगी।
रैली स्थल पर पहुंचने से पहले राहुल धर्मशाला के पास टांडा में पूर्व सैनिकों की एक सभा में शरीक हुए। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव विचारों की लड़ाई है। राहुल ने कहा कि कांग्रेस लोगों को सशक्त करने के लिए खड़ी है जबकि विपक्ष देश के सिर्फ धनी लोगों का प्रतिनिधित्व कर रहा है। संप्रग के 10 साल के शासन काल को विकास की अवधि बताते हुए राहुल ने कहा कि 15 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर लाया गया है। उन्होंने मनरेगा, खाद्य सुरक्षा और भूमि अधिग्रहण विधेयकों को पारित किए जाने का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि वह बड़े-बड़े वादे करने में यकीन नहीं रखते हैं बल्कि वह लोगों की समस्याओं का हल करने के लिए सिर्फ गंभीर कोशिशें करने का वादा करते हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, March 20, 2014, 20:12