Last Updated: Friday, January 3, 2014, 15:24

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह तीसरा कार्यकाल नहीं चाहेंगे। इसके बाद केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने आशा जाहिर की कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आम चुनाव बाद प्रधानमंत्री बन सकते हैं। प्रधानमंत्री के संवाददाता सम्मेलन के बाद यहां सवालों का जवाब देते हुए तिवारी ने कहा कि राहुल गांधी पार्टी के स्वाभाविक नेता हैं।
तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा है कि उन्होंने पिछले 10 वर्षों से सफलतापूर्वक सरकार चलाई है और 2014 के आम चुनाव में वह किसी दूसरे प्रधानमंत्री को मशाल पकड़ाएंगे। तिवारी ने कहा कि कांग्रेस की दृष्टि से हम आशा करते हैं कि राहुल गांधी, जो कि कांग्रेस पार्टी के स्वाभाविक नेता हैं, जनादेश मिलने के बाद उस मशाल को लेकर आगे जाने के लिए उपयुक्त व्यक्ति होंगे। (एजेंसी)
First Published: Friday, January 3, 2014, 15:24