Last Updated: Friday, January 17, 2014, 11:47

भोपाल : लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के घोषणा पत्र की तैयारी के लिए देश की चुनिंदा महिला प्रतिनिधियों से संवाद करने महिला कांग्रेस के कार्यक्रम में शिरकत करने 20 जनवरी को भोपाल आ रहे पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी यहां उस दिन नवंबर के विधानसभा चुनाव में पार्टी के जीते-हारे प्रत्याशियों से भी बातचीत कर सकते हैं।
प्रदेश कांग्रेस सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि विधानसभा चुनाव में जीते और पराजित हुए पार्टी के प्रत्याशियों से गांधी द्वारा इस अवसर पर बातचीत करने की संभावना है, इसलिए इसके लिए उन्हें भोपाल आने के लिए तैयार रहने को कहा जा रहा है।
उन्होंने बताया कि गांधी, इन प्रत्याशियों से प्रदेश में हार की वजह पूछ सकते हैं। उनके साथ बैठक के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के प्रतिनिधियों को भी सूचित किया जा रहा है, ताकि जरूरत पड़ने पर वे भी यहां पहुंच सकें। सूत्रों ने कहा कि अभी पार्टी ने उपाध्यक्ष गांधी के दौरे का विस्तृत कार्यक्रम जारी नहीं किया है, लेकिन अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) ने प्रदेश कांग्रेस को उनके दौरे के समय प्रत्याशियों और पीसीसी प्रतिनिधियों की बैठक की तैयारी करने को कहा है।
प्रदेश कांग्रेस के अधिकतर बड़े नेता इस समय दिल्ली में हैं, इसलिए यह साफ नहीं है कि राहुल विधानसभा प्रत्याशियों और पीसीसी प्रतिनिधियों से कब और कहां बात करेंगे। दूसरी ओर, भोपाल के पुराने विधानसभा भवन मिंटो हॉल में अखिल भारतीय महिला कांग्रेस द्वारा देश में विभिन्न क्षेत्रों की चुनिंदा 250 महिलाओं के साथ गांधी के आयोजित किए जा रहे संवाद कार्यक्रम में प्रदेश महिला कांग्रेस और प्रदेश कांग्रेस की महिला पदाधिकारियों की हिस्सेदारी सुनिश्चित नहीं होने की वजह से उनमें असंतोष है। (एजेंसी)
First Published: Friday, January 17, 2014, 11:47