Last Updated: Friday, January 17, 2014, 10:48
ज़ी मीडिया ब्यूरो नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव 2014 के मद्देनजर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की बैठक शुक्रवार सुबह शुरू हो गई। इस दौरान आगामी आम चुनाव को लेकर राहुल गांधी की भूमिका पर मुहर लगाने और पार्टी रणनीति को लेकर सबकी निगाहें टिकी हैं। एआईसीसी सम्मेलन आज सुबह दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में शुरू हुई।
वहीं, पार्टी ने गुरुवार को यह घोषणा कर राहुल की भूमिका को लेकर पिछले कुछ दिनों से चली आ रही अटकलों को विराम दे दिया। राहुल गांधी अप्रैल मई में होने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं होंगे लेकिन वह पार्टी के चुनाव अभियान की कमान संभालेंगे। पहले इस बात की चर्चा प्रबल थी कि कांग्रेस राहुल को प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी घोषित करेगी।
एआईसीसी के सम्मेलन की पूर्व संध्या पर कांग्रेस की नीति निर्धारित करने वाली शीर्ष इकाई कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्लूसी) की यहां हुई महत्वपूर्ण विस्तारित बैठक में राहुल की भूमिका को लेकर निर्णय लिया गया। राहुल गांधी को पीएम पद का उम्मीदवार बनाने की वकालत करने वाले नेताओं को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि चुनावों से पहले प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा करना कांग्रेस की परंपरा नहीं रही है। केरल प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष रमेश चेन्नीतला ने राहुल को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने की मांग रखी जिसका बीके हरिप्रसाद, गुरुदास कामत, गुलाम नबी आजाद और युवा कांग्रेस के अध्यक्ष राजीव सताव जैसे नेताओं ने तत्काल समर्थन किया।
उधर, कांग्रेस ने कहा कि राहुल गांधी पार्टी के भविष्य के नेता हैं। पार्टी ने इसके साथ ही इन अटकलों को भी खारिज करने का प्रयास किया कि वह नहीं चाहती कि 2014 के आम चुनाव राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी के बीच मुकाबले के रूप में दिखे। पार्टी महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने कांग्रेस कार्य समिति की बैठक के बाद कहा कि कांग्रेस में हमेशा से यह स्पष्ट रहा है कि सरकार गठित होने के बाद उसका नेता कौन बनेगा। इसलिए इस पर चर्चा का क्या मतलब है और इस पर घोषणा करने की क्या बात है? सभी कांग्रेसियों को यह पता है।
कार्य समिति बैठक में राहुल गांधी को पार्टी के प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित नहीं किए जाने का फैसला किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस लगातार यह कहती रही है कि यदि सोनिया गांधी के बाद पार्टी में अन्य कोई नेता है तो वह कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी कई मौकों पर कह चुकी है कि राहुल गांधी कांग्रेस के भविष्य के नेता हैं।
First Published: Friday, January 17, 2014, 09:27