Last Updated: Thursday, October 10, 2013, 09:39
ज़ी मीडिया ब्यूरो चंडीगढ़ : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार को पंजाब के संगरूर कस्बे में एक रैली को संबोधित करेंगे। कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने इस आशय की जानकारी दी।
राज्य कांग्रेस के अध्यक्ष प्रताप सिंह बाजवा और संगरूर से कांग्रेस सांसद विजय इंदर सिंह समेत पंजाब के सभी शीर्ष नेता यह सुनिश्चित करने में जुटे हैं कि रैली में अच्छी खासी तादाद में लोगों की उपस्थिति हो।
कांग्रेस के नेताओं ने एक किसान से 20 एकड़ कृषि भूमि किराए पर ली है, ताकि वहां भारी भीड़ के लिए जगह बनाई जा सके। यह स्पष्ट नहीं है कि पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह जनसभा में हिस्सा लेंगे या नहीं। राहुल गांधी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद के साथ संगरूर में 500 बिस्तरों वाले एक अस्पताल का भी दौरा करेंगे।
First Published: Thursday, October 10, 2013, 09:39