Last Updated: Wednesday, June 11, 2014, 08:58
ज़ी मीडिया ब्यूरो नई दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को महिला कांग्रेस की दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद के समापन दिवस पर संबोधन देंगे। मंगलवार को शुरू हुए दो दिवसीय सम्मेलन में राज्यों की महिला कांग्रेस की प्रमुखों ने भाग लिया जिसमें पार्टी के समक्ष चुनौतियों और चुनावों में महिलाओं का समुचित प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई।
महिला कांग्रेस की प्रमुख शोभा ओझा ने बताया कि राहुल के अलावा जनार्दन द्विवेदी आस्कर फर्नांडिस मोहसिना किदवई समेत अन्य नेता कल सम्मेलन में मौजूद रहेंगे। (एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Wednesday, June 11, 2014, 08:58