मुजफ्फरनगर दंगों को लेकर राहुल गांधी के बयान से मचा घमासान, चुनाव आयोग से शिकायत करेगी बीजेपी । Rahul kicks up storm with ‘ISI wooing Muslims in Muzaffarnagar’ claim

मुजफ्फरनगर दंगों को लेकर राहुल गांधी के बयान से मचा घमासान, चुनाव आयोग से शिकायत करेगी बीजेपी

मुजफ्फरनगर दंगों को लेकर राहुल गांधी के बयान से मचा घमासान, चुनाव आयोग से शिकायत करेगी बीजेपीज़ी मीडिया ब्‍यूरो

नई दिल्‍ली: इंदौर में गुरुवार को एक चुनावी रैली में कांग्रेस उपाध्‍यक्ष के मुजफ्फरनगर दंगों को लेकर दिए गए बयान के बाद सियासी घमासान मच गया है। राहुल गांधी इंदौर में अपने भाषण को लेकर मुश्किल में घिरते नजर आ रहे हैं। बीजेपी ने शुक्रवार को कहा कि राहुल के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत की जाएगी।

बीजेपी नेता मुख्‍तार अब्‍बास नकवी ने आज मीडिया से बातचीत में कहा कि इंदौर में राहुल के भाषण जिसमें मुजफ्फनगर दंगों का जिक्र किया गया, की शिकायत दर्ज करवाएंगे। उन्‍होंने कहा कि राहुल अपने बयानों से सनसनी फैला रहे हैं। उनका मकसद सिर्फ सांप्रदायिक सनसनी फैलाकर वोट बटोरना है।

गौर हो कि भाजपा पर चुनावी फायदे के लिए मुजफ्फरनगर में पिछले महीने सांप्रदायिक दंगे भड़काने का आरोप लगाते हुए राहुल गांधी ने गुरुवार को कहा था कि उत्तर प्रदेश के इस शहर के दंगा प्रभावित मुस्लिम युवाओं को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी बरगलाने की कोशिश कर रही है। इंदौर में कांग्रेस की ‘सत्ता परिवर्तन’ रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि मेरे दफ्तर में एक भारतीय गुप्तचर अधिकारी आया। उसने मुझे बताया कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के लोगों ने मुजफ्फरनगर के उन 10-15 मुसलमान लड़कों से बात करके उन्हें बरगलाना शुरू कर दिया है, जिनके भाई-बहन दंगों में मारे गए हैं। राहुल ने कहा कि जब वह मुजफ्फरनगर के दंगा प्रभावित लोगों से मिले, तो उन लोगों ने उन्हें बताया कि इस शहर में दंगों की आग जान-बूझकर लगाई गई।

राहुल ने यह भी कहा कि भाजपा को लगा कि उत्तर प्रदेश में सांप्रदायिक लड़ाई करवाये बगैर उनकी बात नहीं बनेगी। इसलिये उन्होंने वहां दंगों की आग लगा दी। भाजपा नेताओं ने इसकी चिंता नहीं कि यह आग कौन बुझायेगा और इससे देश का कितना नुकसान होगा। वे सोचते हैं कि उनकी पार्टी लोगों को लड़ाकर चुनाव जीत जाएगी।

First Published: Friday, October 25, 2013, 11:57

comments powered by Disqus