छत्तीसगढ़ : सोनिया, मनमोहन, राहुल स्टार प्रचारक

छत्तीसगढ़ : सोनिया, मनमोहन, राहुल स्टार प्रचारक

रायपुर : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशियों का प्रचार करने में सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, राहुल गांधी स्टार प्रचारक होंगे। कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ के स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है।

वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा, पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी, केंद्रीय मंत्री डॉ. चरणदास महंत, प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव, सत्यनारायण शर्मा, मोहम्मद अकबर के नाम स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल हैं। केंद्रीय नेताओं में आस्कर फर्नांडिस, पी. चिदंबरम, ए.के. एंटनी, अहमद पटेल, सुशील कुमार शिंदे, मधुसूदन मिस्त्री, जयराम रमेश, सत्यव्रत चतुर्वेदी, मोहसिना किदवई, अशोक गहलोत, गुलाम नबी आजाद, अम्बिका सोनी के नाम शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने विधानसभा चुनाव के दौरान सचिव तेंदुलकर, फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन सहित कई फिल्म और खेल जगत के कलाकारों को प्रचार के लिए छत्तीसगढ़ भेजने की मांग की थी, पर कांग्रेस आलाकमान ने किसी भी चर्चित चेहरे को छत्तीसगढ़ में प्रचार के लिए भेजने पर सहमति नहीं जताई है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 23, 2014, 00:44

comments powered by Disqus