राहुल का भाषण कांग्रेस की निराशा को दर्शाता है: बीजेपी । Rahul`s speech reflects the frustration of Congress: BJP

राहुल का भाषण कांग्रेस की निराशा को दर्शाता है: बीजेपी

राहुल का भाषण कांग्रेस की निराशा को दर्शाता है: बीजेपी हैदराबाद : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एम वेंकैया नायडू ने बुरुवार को कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की उनके पिता और दादी की तरह उनकी हत्या किए जाने की आशंका संबंधी टिप्पणी तथा भाजपा पर उनका हमला सत्तारूढ पार्टी की निराशा को दर्शाता है।

नायडू ने यहां संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष का कल चुर में दिया गया भाषण उनकी पार्टी की निराशा को दर्शाता है। वह नरेंद्र मोदी की बढ़ती लोकप्रियता को पचा नहीं पा रहे हैं और इसलिए वे दुष्प्रचार करने की कोशिश कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि यह पुरानी बातों के बारे में बात करके लोगों की सहानुभूति हासिल करने की कोशिश है। ऐसी चीजें दिखाती है कि उनके पास देश के सामने मौजूद चुनौतियों का कोई जवाब नहीं है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 24, 2013, 16:58

comments powered by Disqus