Last Updated: Sunday, March 9, 2014, 20:58

चेन्नई : तमिल और हिंदी फिल्मों के चर्चित अभिनेता रजनीकांत ने आज एक बार फिर स्पष्ट किया कि वह राजनीति में कदम नहीं रखेंगे।
गौरतलब है कि वक्त-वक्त पर ऐसी अटकलें लगती रहती हैं कि रजनीकांत राजनीति में कदम रखने के बारे में सोच रहे हैं।
आज पत्रकारों ने जब उनसे सवाल किया कि आने वाले लोकसभा चुनावों में क्या वह भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी या आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल का समर्थन करेंगे, इस पर रजनीकांत ने दो टूक कहा, ‘नो पॉलिटिक्स’। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 9, 2014, 20:58