गजब! 90 मिनट में पहुंच जाएंगे दिल्ली से आगरा

गजब! 90 मिनट में पहुंच जाएंगे दिल्ली से आगरा

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्राथमिकता सूची में तेज रफ्तार वाली ट्रेनें होने के बीच रेलवे ने दिल्ली-आगरा रेलखंड पर ऐसी ही एक ट्रेन चलाने की पायलट परियोजना की प्रगति का जायजा लिया। यदि सब कुछ योजना के मुताबिक हुआ तो इस साल के अंत तक दिल्ली-आगरा रेलखंड पर ऐसी तेज रफ्तार ट्रेन चलने लगेगी जिससे दिल्ली और आगरा के बीच का सफर महज 90 मिनट में तय किया जा सकेगा।

अहम बात यह है कि रेल मंत्री सदानंद गौड़ा ने इस मुद्दे पर नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की। रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने उच्च-स्तरीय बैठक के बाद कहा, ‘हम दिल्ली और आगरा के बीच ऐसी पटरी बनाने की कोशिश कर रहे हैं जिस पर 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेनें चले। हम इसे निरीक्षण के लिए नवंबर तक रेलवे संरक्षा आयुक्त को सौंपना चाहते हैं ताकि साल के अंत तक यह ट्रेन चलाई जा सके।’

अभी भोपाल शताब्दी एक्सप्रेस को दिल्ली से आगरा पहुंचने में 126 मिनट का वक्त लगता है। इस ट्रेन की औसत गति 110 किलोमीटर प्रति घंटा है। यदि रफ्तार 160 किलोमीटर प्रति घंटा हो तो महज 90 मिनट में यह दूरी तय की जा सकती है। ट्रेन से दिल्ली और आगरा के बीच की दूरी करीब 200 किलोमीटर है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 29, 2014, 23:51

comments powered by Disqus