Last Updated: Friday, May 30, 2014, 12:49

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट मुंबई के कैंपाकोला आवासीय परिसर के अनधिकृत फ्लैटों के मालिकों की ओर से दायर याचिका पर मंगलवार को सुनवाई करेगा। आवासीय परिसर के इन अनधिकृत फ्लैटों को शनिवार को खाली कराया जाना है। सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति जगदीश सिंह खेहार और न्यायमूर्ति सी. नागाप्पन की पीठ ने शुक्रवार को इस मामले पर सुनवाई के लिए सहमति दी। इससे पहले वरिष्ठ वकील विकास सिंह ने सर्वोच्च न्यायालय में कहा कि 40 परिवारों को आवासीय परिसर से हटाया जाएगा, जो एक मानवीय समस्या है।
हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने 31 मई के अपने उस फैसले पर रोक नहीं लगाई है, जिसमें अनधिकृत फ्लैटों के 40 मालिकों को आवासीय परिसर खाली करने के लिए कहा गया था। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 30, 2014, 12:49