Last Updated: Tuesday, November 12, 2013, 09:52
मुंबई के वर्ली इलाके में कैंपाकोला कंपाउंड में रहने वाले 104 परिवारों के घर खाली करने की मियाद खत्म हो गई है। सुप्रीम कोर्ट ने कैंपाकोला कंपाउंड में रह रहे 104 परिवारों को 11 नवंबर तक बिल्डिंग को खाली करने का समय दिया था।