Last Updated: Monday, June 2, 2014, 15:15
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा है कि उनकी सोच में दिल्ली स्थित जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी एक `सांप्रदायिक व्यक्ति` हैं।
सिंह ने कहा, `मैं बुखारी को धर्मनिरपेक्ष व्यक्ति नहीं मानता। मेरा मानना है कि इमाम बुखारी एक सांप्रदायिक व्यक्ति हैं।`
ऐसा पहली बार नहीं है जब कांग्रेस नेता ने बुखारी को `सांप्रदायिक व्यक्ति` बताया है। साल 2012 में भी दिग्विजय ने बुखारी पर निशाना साधा था। बुखारी ने 2012 में मुस्लिमों से अपील की थी कि वे उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के पक्ष में मतदान करें। बुखारी की इस अपील पर दिग्विजय ने उन पर जमकर हमला बोला था।
दिग्विजय ने कहा कि बुखारी ने एक समय ओसामा बिन लादेन का समर्थन किया और 2004 में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में फतवा जारी किया। दिग्विजय ने कहा, `बुखारी की अहमियत इसी से बात से लगाई जा सकती है कि उनका विरोधी उस जगह से चुनाव जीत जाता है, जहां वह रहते हैं। उत्तर प्रदेश के मुसलमान उनकी अपील पर गुमराह नहीं होंगे।`
गौरतलब है कि दिग्विजय का यह बयान ऐसे समय आया है जब कांग्रेस के नेता मौलाना असरूल हक ने बुखारी-सोनिया की मुलाकात पर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने लोकसभा चुनावों से ठीक पहले बुखारी से मुलाकात की थी।
First Published: Monday, June 2, 2014, 15:15