Last Updated: Friday, January 31, 2014, 19:15
नई दिल्ली : शिवसेना ने आज कहा कि शरद पवार का राजग में स्वागत नहीं होगा। पार्टी ने स्पष्ट किया कि केंद्र या महाराष्ट्र में भाजपा नीत गठबंधन में राकांपा के लिए कोई स्थान नहीं है।
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, ‘हम राकांपा को राजग में आने की अनुमति नहीं देंगे। महाराष्ट्र में शिवसेना-भाजपा गठबंधन में शरद पवार की पार्टी के लिए कोई स्थान नहीं है।’ राउत की टिप्पणी मीडिया में छपी इस खबर के बाद आई है जिसमें कहा गया है कि पवार ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के साथ बैठक की थी। राकांपा प्रमुख ने हालांकि इसे पूरी तरह से शरारतपूर्ण और आधारहीन करार दिया था।
राकांपा नेता डीपी त्रिपाठी के विकल्प खुले होने की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर राउत ने कहा, ‘न तो हमारे दरवाजे और न ही हमारी खिड़कियां ही खुली हैं।’ प्रफुल्ल पटेल जैसे कुछ राकांपा नेताओं के बयान में मोदी के प्रति नरम रूख के बारे में पूछे जाने पर राउत ने कहा कि यह अच्छी बात है।
शिवसेना नेता ने कहा, ‘संप्रग डूबता जहाज बन गया है और जब जहाज डूबने लगता है तब सबसे पहले चूहा उसे छोड़ देता है।’ राउत ने कहा कि कल महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में शिवसेना, भाजपा, आरपीआई और स्वाभिमान संगठन के नेताओं ने बड़ी रैली आयोजित की थी और राज्य में कांग्रेस-राकांपा सरकार के खिलाफ संघर्ष की घोषणा की गई थी।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में राकांपा और शिवसेना के बीच 1999 से ही गठबंधन है, जब पवार सोनिया गांधी के विदेशी मूल के विषय पर कांग्रेस से अलग हो गए थे। राकांपा पिछले 10 वर्षों से केंद्र में संप्रग का हिस्सा है। (एजेंसी)
First Published: Friday, January 31, 2014, 19:15