वाम मोर्चा में खत्म होना चाहिए बड़े भाई का रवैया: बर्धन

वाम मोर्चा में खत्म होना चाहिए बड़े भाई का रवैया: बर्धन

कोलकाता : वरिष्ठ भाकपा नेता ए बी बर्धन ने माकपा पर निशाना साधते हुए शुक्रवार को कहा कि पूंजीवादी और साम्प्रदायिक ताकतों को यदि सत्ता से बाहर रखना है तो बड़ी वाम पार्टियों को छोटी पार्टियों की ओर बड़े भाई का रवैया छोड़ना होगा।

बर्धन ने यहां एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, मैं विनम्रता से यह अपील करना चाहता हूं कि मतभेदों को शुरू में दूर कर दिया जाना चाहिए। यह बहस बंद होनी चाहिए कि कि कौन बड़ा है, कौन छोटा, कौन दूसरे से अधिक क्रांतिकारी है और कौन सही। समय है जब देश की सभी लोकतांत्रिक और धर्मनिरपेक्ष ताकते एकजुट हो जाएं। इस दौरान माकपा महासचिव प्रकाश करात भी मौजूद थे।

बर्धन ने कहा, मैं वाम दलों से अपील करना चाहता हूं कि हम सभी को साथ आना होगा और संकीर्ण मानसिकता वाली राजनीतिक को किनारे पर रखना होगा। (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 7, 2013, 09:45

comments powered by Disqus