Last Updated: Friday, February 21, 2014, 21:14

नई दिल्ली : 15वीं लोकसभा के दौरान हुए कड़वे और खट्टे मीठे अनुभवों को दरकिनार करते हुए विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने शुक्रवार को सत्र के अंतिम दिन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की जमकर तारीफ की।
किसी जमाने में सोनिया के प्रधानमंत्री बनने की सूरत में सिर मुडाने का ऐलान करने वाली सुषमा ने आज कहा कि सोनिया एक गरिमामयी नेता हैं। 15वीं लोकसभा के अंतिम दिन सुषमा ने भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की तारीफ की तो आडवाणी अपनी आंखें नम होने से नहीं रोक पाए।
सदन में आज सुषमा की वाकपटुता का उदाहरण देखने को मिला। सुषमा ने जब कहा कि संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ की शरारतों और गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे जी की शराफत के बीच लोकसभा की कार्यवाही चलती रही तो पूरे सदन ने जोरदार तालियां बजाईं। इसके अतिरिक्त सुषमा ने संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी की गरिमामयी छवि और प्रधानमंत्री की विनम्रता को भी जी भरकर सराहा और कहा कि इन सभी ने 15वीं लोकसभा की कार्यवाही के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।
जब सुषमा ने आडवाणी की न्यायप्रियता का जिक्र किया तो वरिष्ठ भाजपा नेता की आंखें नम हो गयी और उन्हें अपनी आंसू को छलकने से बचाने की कोशिश करते देखा गया। (एजेंसी)
First Published: Friday, February 21, 2014, 21:14