Last Updated: Friday, February 21, 2014, 22:36
15वीं लोकसभा का अंतिम सत्र शुक्रवार को संपन्न हो गया और लगभग दो महीने बाद आम चुनावों के बाद 16वीं लोकसभा का गठन होगा। संसदीय इतिहास में कामकाज के प्रतिशत में अधिकतम गिरावट दर्ज करने और कई टकराव भरे मोड़ों से गुजरने के बावजूद 15वीं लोकसभा के अंतिम सत्र का समापन आज बड़े ही सौहार्दपूर्ण माहौल में हुआ और सत्ता पक्ष तथा विपक्ष ने एक दूसरे की जी भर कर सराहना की।