राष्ट्रपति को भेजा गया पृथक तेलंगाना का मसौदा विधेयक

राष्ट्रपति को भेजा गया पृथक तेलंगाना का मसौदा विधेयक

नई दिल्ली/हैदराबाद : केंद्र सरकार ने शुक्रवार को पृथक तेलंगाना राज्य गठित करने के लिए मसौदा विधेयक को राष्ट्रपति के पास उनकी मंजूरी के लिए भेज दी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा मंजूरी मिलने के एक दिन बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आंध्र प्रदेश प्रदेश पुनर्गठन विधेयक राष्ट्रपति भवन भेज दिया।

राष्ट्रपति इन दिनों पश्चिम बंगाल दौरे पर हैं तथा रविवार को राष्ट्रीय राजधानी लौटने के बाद वह विधेयक पर विचार करेंगे। उसके बाद राष्ट्रपति विधेयक को संविधान के अनुच्छेद तीन के तहत आंध्र प्रदेश विधानसभा को भेजेंगे। आंध्र प्रदेश विधानसभा को तत्पश्चात राष्ट्रपति द्वारा निर्धारित समयसीमा के भीतर विधेयक को अपनी राय सहित वापस राष्ट्रपति को भेजना होगा।

मसौदा विधेयक को फिर राष्ट्रपति केंद्रीय मंत्रिमंडल को वापस भेज देंगे, जिसे मंत्रिमंडल संसद में पेश करने के लिए अंतिम स्वरूप प्रदान करेगा। विधेयक संसद के वर्तमान शीतकालीन सत्र में ही पेश किया जाएगा, यह हालांकि अनिश्चित है, क्योंकि संसद का वर्तमान शीतकालीन सत्र 20 दिसंबर तक चलेगा।

कांग्रेस के महासचिव एवं आंध्र प्रदेश में पार्टी मामलों के प्रभारी दिग्विजय सिंह ने शुक्रवार को कहा कि यदि विधेयक संसद के शीतकालीन सत्र में संसद में नहीं रखा जा सका तो इसके लिए संसद की विशेष सत्र बुलाई जाएगी। (एजेंसी)

First Published: Friday, December 6, 2013, 23:39

comments powered by Disqus