तेलंगाना मुद्दा: राहुल से मिले सीमांध्र के केंद्रीय मंत्री

तेलंगाना मुद्दा: राहुल से मिले सीमांध्र के केंद्रीय मंत्री

नई दिल्ली : केंद्र सरकार कल लोकसभा में तेलंगाना विधेयक पारित कराने की तैयारी में जुटी है और इस बीच अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को सीमांध्र के मंत्रियों तथा सांसदों से मुलाकात की तथा इस विवादित विधेयक को लेकर उनकी राय जानने की कोशिश की।

राहुल ने यह मुलाकात ऐसे समय में की है जब सीमांध्र के पांच केंद्रीय मंत्रियों ने भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी से मुलाकात कर आंध्र प्रदेश को विभाजित कर तेलंगाना के गठन की स्थिति में अपने क्षेत्र के लिए विशेष पैकेज की मांग का समर्थन करने का अनुरोध किया। वित्त राज्य मंत्री जेडी सीलम ने दावा किया कि राहुल ने ही बैठक के लिए मंत्रियों और सांसदों को आमंत्रित किया था।

बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में सीलम ने कहा कि हैदराबाद के लिए अल्पकाल के लिए केंद्रशासित प्रदेश का दर्जा सहित कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 17, 2014, 23:29

comments powered by Disqus