अमेरिका को माफी मांगनी होगी : कमलनाथ

अमेरिका को माफी मांगनी होगी : कमलनाथ

नई दिल्ली: संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ ने गुरुवार को कहा कि भारतीय राजनयिक देवयानी खोब्रागेडे की गिरफ्तारी और उनके साथ दुर्व्यवहार पर भारत अमेरिका के द्वारा माफी मांगने और अपनी गलती स्वीकार करने पर ही संतुष्ट होगा। अमेरिकी विदेश मंत्री जान केरी द्वारा भारतीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन को बुधवार को फोन करके खेद जताने के बाद कमलनाथ की टिप्पणी सामने आई है। केरी ने इस मुद्दे पर दोनों देशों के बीच जारी गतिरोध को खत्म करने के लिए मेनन को फोन किया था।

कमलनाथ ने संवाददाताओं से कहा कि केवल खेद जताना और औपचारिकता प्रदर्शित करना स्वीकार्य नहीं है। हम नाखुश हैं। जिस तरह से उन्होंने मामले को निपटाया, उनका व्यवहार और रवैया, पूरे मामले पर उनको माफी मांगनी होगी।
उन्होंने कहा कि उनको गलती स्वीकार करनी होगी, इसके बाद ही भारत संतुष्ट होगा। (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 19, 2013, 15:23

comments powered by Disqus