Last Updated: Friday, December 20, 2013, 14:24

नई दिल्ली : भारत ने अमेरिका से कहा कि उसे देवयानी खोबरागड़े मामले में स्पष्ट रूप से माफी मांगनी चाहिए और देश किसी भी परिस्थिति में ऐसे व्यवहार को स्वीकार नहीं करेगा।
संसदीय मामलों के मंत्री कमलनाथ ने कहा कि हम किसी प्रकार की औपचारिकताएं स्वीकार नहीं करेंगे। उन्हें (अमेरिका को ) स्पष्ट रूप से माफी मांगनी चाहिए। हम किसी भी परिस्थिति में भारत के खिलाफ ऐसा व्यवहार स्वीकार नहीं करेंगे। अमेरिका को समझना होगा कि दुनिया अब बदल गई है, समय बदल गया है और भारत बदल गया है। मंत्री ने कहा कि सरकार ने हर बार यही कहा है कि अमेरिका को देवयानी मामले में माफी मांगनी होगी।
कमलनाथ ने कहा कि देवयानी मामले में अमेरिका ने जो व्यवहार किया है और जो रवैया दिखाया है वह केवल भारत ही नहीं अपितु सभी देशों के लिए चिंता का विषय है और हर किसी को अपनी आवाज उठानी चाहिए। केवल खेद जता देना पर्याप्त नहीं है। उन्हें माफी मांगनी होगी और स्वीकार करना होगा कि उन्होंने गलती की है।’’ इस बीच मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने कहा कि कि भारत सरकार की कमजोर नीति के कारण ही अमेरिका ने इस प्रकार का व्यवहार किया। भाजपा ने साथ ही कहा कि सरकार के इस रवैये के कारण भारत के लिए अमेरिका को अपने सामने झुका पाना कठिन होगा। (एजेंसी)
First Published: Friday, December 20, 2013, 14:24