Last Updated: Tuesday, October 8, 2013, 10:49
जी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने आज (सोमवार को) यहां प्रेस को संबोधित करते हुए अपनी भावी रणनीति बताई। उन्होंने कहा, 2014 लोकसभा चुनाव में न तो कांग्रेस और न ही भाजपा की सरकार बनेगी। आम चुनाव के बाद तीसरा मोर्चे की सरकार बनेगी। हम लेफ्ट पार्टियों के संपर्क में हैं, चुनाव के बाद तीसरा मोर्चा का गठन होगा।
हालांकि मुलायम सिंह यादव ने वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले तीसरे मार्चे के गठन की संभावना को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि यदि अभी ऐसा हुआ तो विभिन्न दलों के बीच टिकट बंटवारे को लेकर मतभेद उत्पन्न हो जाएंगे। यादव ने यद्यपि दोहराया कि तीसरे मार्चे का गठन चुनाव के बाद होगा। उन्होंने साथ ही यह भी दावा किया कि देश का अगला प्रधानमंत्री गठबंधन के सहयोगी दलों से होगा।
यादव ने यहां संवाददाताओं से कहा, तीसरे मोर्चे का गठन अभी संभव नहीं क्योंकि टिकट बंटवारे और सीट साझा करने को लेकर पार्टियों के बीच मतभेद हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित मोर्चे की सभी राजनीतिक पार्टियां अपने बल पर चुनाव लड़ेंगी और आम चुनाव के बाद एकसाथ आ जाएंगी।
यादव ने कहा कि उनकी पार्टी सपा माकपा नेता प्रकाश करात और भाकपा नेता ए बी बर्धन के सम्पर्क में है और इसको लेकर एक समझ है। उन्होंने कहा, हमारा मानना है कि तीसरे मार्चे को केंद्र की सत्ता में आना चाहिए। देश का अगला प्रधानमंत्री तीसरे मोर्चे का उम्मीदवार होगा। यह पूछने पर कि तीसरे मोर्चे का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा, यादव ने भाजपा के नरेंद्र मोदी की ओर संकेत करते हुए कहा कि अभी तक एक ही प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा हुई है।
उन्होंने दावा करते हुए कहा, लेकिन तीसरे मोर्चे का उम्मीदवार ही देश का अगला प्रधानमंत्री होगा। समझा जाता है कि माकपा महासचिव प्रकाश करात ने हाल में यादव के साथ हुई एक बैठक में दागी सांसदों और विधायकों को बचाने के लिए अध्यादेश को लेकर विवाद के मद्देनजर उभरने वाली राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की थी। माकपा सूत्रों के अनुसार धर्मनिरपेक्षता की रक्षा के लिए एक राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजन की योजना पर चर्चा के लिए यह बैठक महत्वपूर्ण थी।
सम्मेलन का आयोजन यहां पर 30 अक्तूबर को होना तय है। सूत्रों ने कहा कि सम्मेलन वाम लोकतांत्रिक और धर्मनिरपेक्ष ताकतों को साम्प्रदायिकता के खिलाफ मुकाबले को एक संयुक्त कार्यक्रम अपनाने में मदद करेगा।
First Published: Monday, October 7, 2013, 11:27