Last Updated: Sunday, February 23, 2014, 14:37
नई दिल्ली : गुजरात दंगे पर नरेंद्र मोदी पर राकांपा प्रमुख शरद पवार के हमले से नाराज भाजपा ने आज उनपर हर चुनाव के पहले ‘यू टर्न’ लेने का आरोप लगाया और कहा कि पार्टी को उनसे किसी प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं है।
भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावडेकर ने कहा, ‘मोदी पर पवार का यू टर्न हर चुनाव के पहले उनकी ओर से की जाने वाली विशिष्ट राजनीति का हिस्सा है। भाजपा को पवार से किसी प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं है। महाराष्ट्र के नेता के बयान पर हैरान होने की कोई जरूरत नहीं है।’
जावडेकर ने कहा, ‘महाराष्ट्र के लोग जानते हैं कि चार साल और नौ महीने के लिए पवार धर्मनिरपेक्ष और जात-पात से ऊपर हो जाते हैं, लेकिन चुनाव के तीन महीने पहले वह पूरी तरह से जातिवादी और सांप्रदायिक हो जाते हैं।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 23, 2014, 14:37