यूपी में दो फिदायीन तालिबानी आतंकी गिरफ्तार, नरेंद्र मोदी पर थी हमले की साजिश

यूपी में दो फिदायीन तालिबानी आतंकी गिरफ्तार, नरेंद्र मोदी पर थी हमले की साजिश

यूपी में दो फिदायीन तालिबानी आतंकी गिरफ्तार, नरेंद्र मोदी पर थी हमले की साजिशज़ी मीडिया ब्‍यूरो

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एटीएस की टीम ने बीती रात यानी बुधवार को गोरखपुर रेलवे स्टेशन के पास से दो फिदायीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों पाकिस्‍तान से आए आतंकी हैं। दोनों को गोरखपुर से अयोध्या जाते समय गिरफ्तार किया गया। एटीएस का दावा है कि मुजम्मिल और बरकत नाम के दोनों आत्मघाती हमलवार आतंकी पाकिस्तान के मुल्तान के रहने वाले हैं। शुरुआती पूछताछ में दोनों ने वाराणसी में चुनाव से पहले आतंकी घटना को अंजाम देने की बात कबूली है।

एटीएस सूत्रों के अनुसार, आतंकी वाराणसी में आतंकी घटना को अंजाम देकर चुनावी माहौल बिगाड़ने की साजिश रच रहे थे। ये दोनों चुनाव से पहले किसी आतंकी हमले को अंजाम देने की फिराक में थे। एटीएस का कहना है कि पकड़े गए दोनों संदिग्ध नेपाल के रास्ते उत्तर प्रदेश में घुसे थे और पिछले एक हफ्ते से यूपी के रक्सौल में रह रहे थे। इनके पास से विस्फोटक भी बरामद हुए हैं।

गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इंडियन मुजाहिदीन के संदिग्ध आतंकी तहसीन अख्तर उर्फ मोनू को गिरफ्तार किया था और मोनू ने ही इनकी जानकारी दी थी, जिसके बाद यूपी पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया है।

खुफिया एजेंसियां अभी इन दोनों से पूछताछ कर रही हैं। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) के कमांडर वकास और तहसीन अख्तर उर्फ मोनू व उनके साथियों की गिरफ्तारी पुलिस ने की है। वकास और तहसीन की निशानदेही के आधार पर ही दोनों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आतंकियों की उम्र 20 से 22 साल बताई जा रही है।

सूत्रों के अनुसार, जब इन्हें कुछ चित्रों के माध्यम से उस व्यक्ति के पहचान के विषय में जानकारी प्राप्त की गयी तो उनमें से इन दोनो ने एक कुख्यात आतंकी इण्डियन मुजाहिदीन से सम्बद्ध तौसीफ के रुप में पहचाना गया है। उन्होंने बताया कि फिदायी आतंकियों की गिरफ्तारी से महत्वपूर्ण जानकारी मिली, इन आतंकियों ने वाराणसी में प्रधानमंत्री पद के भाजपा प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी पर फिदायीन हमले की साजिश की थी।

First Published: Thursday, March 27, 2014, 10:08

comments powered by Disqus