यूपी दंगों का चुनावी लाभ के लिए न हो इस्तेमाल: जया प्रदा

यूपी दंगों का चुनावी लाभ के लिए न हो इस्तेमाल: जया प्रदा

यूपी दंगों का चुनावी लाभ के लिए न हो इस्तेमाल: जया प्रदामुजफ्फरनगर : राष्ट्रीय लोक दल नेता और अभिनेत्री जया प्रदा ने पिछले साल के सांप्रदायिक दंगों को दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताया है लेकिन साथ ही कहा है कि किसी भी राजनीतिक दल को इनका इस्तेमाल चुनावी लाभ के लिए नहीं करना चाहिए।

अजित सिंह की अगुवाई वाली पार्टी में शामिल होने के बाद बिजनौर लोकसभा सीट से रालोद की उम्मीदवार जया प्रदा ने राजनीतिक दलों से अपील की है कि वे वोट मांगते समय दंगों को मुद्दा नहीं बनाएं। बीती शाम यहां पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों को इसके बजाय किसानों के कल्याण और विकास के सवालों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि दंगे दुर्भाग्यपूर्ण थे लेकिन कुछ राजनीतिक दल इस मुद्दे को भुनाकर इससे राजनीतिक लाभ लेना चाहते हैं। इस बीच, ऐसा कहा जा रहा है कि मुजफ्फरनगर के पुरकाजी विधानसभा क्षेत्र को बिजनौर लोकसभा सीट के हिस्से के रूप में शामिल किया जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 21, 2014, 15:15

comments powered by Disqus