Last Updated: Tuesday, November 12, 2013, 16:55
ज़ी मीडिया ब्यूरोगाजियाबाद : गाजियाबाद स्थित केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत में नोएडा के चर्चित आरुषि-हेमराज हत्याकांड की सुनवाई मंगलवार को पूरी हो गई। हत्याकांड में अदालत 25 नवंबर को अपना फैसला सुनाएगी।
मामले में आरोपी आरुषि के माता-पिता राजेश तलवार और नुपूर तलवार के वकील की ओर से बहस पूरी होने के बाद अदालत ने अपना फैसला 25 नवंबर तक के लिए सुरक्षित रख लिया। बचाव पक्ष के वकील का कहना है कि मामले में सीबीआई ने साक्ष्यों से छेड़खानी कर तलवार दंपति को फंसाया है।
गौरतलब है कि 15 मई 2008 को आरुषि और नौकर हेमराज के शव राजेश तलवार के नोएडा स्थित घर से बरामद हुए थे। इससे मामले की पहले जांच नोएडा पुलिस कर रही थी। फिर बाद में इसे सीबीआई को सौंपी गई। सीबीआई ने एक-एक कड़ी को जोड़ते हुए हत्या का आरोपी तलवार दंपति को बनाया है।
सीबीआई की दलील है कि आरुषि और हेमराज को आपत्तिजनक स्थिति में देखकर तलवार दंपति ने गुस्से में दोनों की हत्या कर दी। सीबीआई ने अदालत में ये भी कहा कि तलवार दंपति ने सबूत मिटाने और जांच को गुमराह करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।
First Published: Tuesday, November 12, 2013, 16:55